Bihar News: बिहार के औरंगाबाद (Aurangabad) में एक बेहद दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक साथ 6 सहेलियों ने जहर खा लिया. इनमें से 3 की मौत (3 died) हो गई, जबकि तीन को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह घटना कासमा थाना क्षेत्र के चिरैला गांव की है. लड़कियों ने जहर खेत में जाकर खाया था. बताया जाता है कि प्रेम-प्रसंग (Love affair) के विवाद के बाद यह घटना घटी है. लड़कियों की मौत से पूरा गांव में मातम पसरा हुआ है.
नवभारत टाइम्स की खबर के मुताबिक इन सहेलियों में से एक लड़की का एक लड़के के साथ प्रेम संबंध चल रहा था. लड़के ने शादी से इनकार किया तो सभी लड़कियों ने जहर खाकर खुदकुशी करने की कोशिश की. मरने वालों में दो लड़कियों की उम्र 14 साल, जबकि एक की उम्र 15 साल है. तीनों अलग-अलग परिवार की हैं. इस घटना में 12 वर्ष, 13 वर्ष और 15 वर्ष की तीन लड़कियां बीमार हैं. इनमें एक मरने वाली लड़की की सगी बहन है.
यह भी पढ़ें: Petrol-Diesel Price : हाय रे महंगाई ! गर्लफ्रेंड को प्रेमी ने बताया दिल और जेब का हाल
बताया जा रहा है कि ये सभी सहेलियां थी लेकिन इन्होंने एक साथ जहर क्यों खाया इसका कारण साफ नहीं है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. गांव में एक साथ तीन लड़कियों की मौत से कोहराम मचा गया है. सीओ के साथ पुलिस अधिकारी कैंप किए हुए हैं.