Bihar News: देश के अधिकांश राज्यों में मौसम का मिजाज बदल गया है. कहीं तेज बारिश तो कहीं बाढ़ और भू-स्खलन की स्थिति बनने लगी है. इस बीच बिहार में पिछले 24 घंटे के भीतर अलग- अलग जगहों पर बिजली गिरने से 8 लोगों की मौत हो गई है. इस मामले पर अब प्रदेश सरकार हरकत में आई है जिसके बाद सीएम नीतीश कुमार ने ऐलान किया की मृत व्यक्तियों के परिवारों को 4-4 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी.
मौसम विभाग के एक अधिकारी के मुताबिक पिछले 24 घंट में भागलपुर, मुंगेर, जमुई, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण और अररिया जिलों में ये मौतें हुई हैं. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य में पिछले 24 घंटे में आकाशीय बिजली की जद में आने से हुईं मौतों पर गहरी संवेदना भी व्यक्त की है.