राजधानी पटना से मुजफ्फरपुर जाते समय बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर के काफिले की एक गाड़ी सड़क हादसे का शिकार हो गई. खबर है कि उनके काफिले की फायर ब्रिगेड की गाड़ी नेशनल हाइवे पर डिवाइडर से टकराकर पलट गई. खबर है कि इस हादसे में कुछ लोग घायल हुए हैं, हालांकि इस घटना में राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर पूरी तरह सुरक्षित हैं.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक राज्यपाल पटना से मुजफ्फरपुर जा रहे थे. हाजीपुर के भगवानपुर में उनके काफिले में चल रहा फायर ब्रिगेड वाहन हादसे का शिकार हो गया.