Bihar News: पटना में एक महिला और उसका बीमार बच्चा लगभग एक घंटे तक एम्बुलेंस के अंदर फंसे रहे क्योंकि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के काफिले को गुजरने की अनुमति देने के लिए उन्हें रोक दिया गया था.
अपने बीमार बच्चे को गोद में लिए हुए मां बार बार पुलिस वालों से बोलते रही की साहेब हमें जाने दीजिए, लेकिन पुलिसवालों का दिल नहीं पसीजा. महिला के अनुरोध के बावजूद पुलिस ने भारी ट्रैफिक में फंसी एंबुलेंस को जाने की इजाजत नहीं दी. इस मुद्दे पर बीजेपी ने सीएम नीतीश पर निशाना साधा है.
दरअसल सीएम नीतीश कुमार नालंदा में इथेनॉल फैक्ट्री का उद्घाटन करने के बाद पटना लौट रहे थे.
एम्बुलेंस चालक ने कहा कि उसने पुलिसकर्मी को बताया कि वे फतुहा से पटना जा रहे थे लेकिन बच्चे की हालत देखने के बावजूद उन्हें जाने की अनुमति नहीं दी गई
Coonoor Accident: कुन्नूर में बड़ा हादसा, पर्यटक बस खाई में गिरी, राहत और बचाव कार्य जारी