Bihar news: बिहार (Bihar) के वैशाली (Vaishali) के देसरी थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव में रविवार की रात नशे में धुत एक ट्रक (truck) ड्राइवर ने कई लोगों को रौंद दिया. इस हादसे में करीब 12 लोगों के मौत (died) की खबर है. ये सभी भोज खाकर घर लौट रहे थे. हादसे में कई लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं. हादसे पर पीएम मोदी ने दुख व्यक्त किया है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने भी गहरी संवेदना जतायी है.
Jaipur News: सत्यपाल मलिक का PM मोदी पर फिर हमला, बोले-यह न भूलें की पावर आती जाती है
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मृतकों के प्रति गहरी शोक संवेदना व्यक्त कर निर्धारित मानक प्रक्रिया के अनुरूप मृतकों के परिजनों को अविलंब अनुग्रह अनुदान उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. सभी घायलों के समुचित इलाज का भी निर्देश दिया है और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की है. वहीं डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने की ट्वीट कर हादसे पर दुख जाहिर किया है. और घायलों के स्वस्थ होने की कामना की है.
बताया जा रहा है कि अनियंत्रित ट्रक के कुचले जाने की घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गयी. थोड़ी देर में पुलिस भी वहां आ गयी और लोगों को अस्पताल ले जाया जाने लगा. इस दौरान सड़क पर भारी भीड़ थी. अस्पताल में सिविल सर्जन के नहीं होने पर आरजेडी के स्थानीय विधायक मुकेश रोशन भड़क गए और उन्हें तत्काल आने को कहा. जब सिविल सर्जन पहुंचे तो उनकी क्लास लगा दी. आरजेडी विधायक मुकेश रोशन और सिविल सर्जन अमरेंद्र नारायण के बीच बहस भी हो गई.