बिहार (Bihar) के वैशाली (Vaishali) जिले में दो महिला सिपाहियों ने अपनी जांबाजी से बैंक लूट की कोशिश को नाकाम कर दिया. दोनों महिला सिपाहियों ने अपनी जान पर खेलकर बैंक लूटने आए तीन लुटेरों से भिड़ गई और उन्हें बैंक के भीतर जाने से रोक दिया. दोनों सिपाहियों को बीस पड़ते देख, बदमाश वहां से भागने पर मजबूर हो गए. पूरा मामला हाजीपुर (Hajipur) सदर थाना क्षेत्र स्थित उत्तर बिहार क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक का है. इस पूरे वाक्ये का सीसीटीवी फुटेज (CCTV Footage) सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा है. वहीं हर ओर दोनों सिपाहियों की बहादुरी के चर्चे हो रहे हैं.
इसे भी पढ़ें: Vande Bharat Train: वंदे भारत ट्रेन में सेल्फी लेने चढ़े शख्स के साथ हुआ धोखा, 200 KM तक करना पड़ा सफर
जानकारी के मुताबिक आधा दर्जन हथियारबंद बदमाश बैंक लूटने के इरादे से सुबह करीब 11 बजे पहुंचे थे. इनमें से 3 बदमाश ऊपरी मंजिल पर स्थित बैंक के मेन गेट पर मास्क लगाकर पहुंच गए. शक होने पर दोनों महिला सिपाहियों ने उन्हें गेट पर ही रोक दिया. इनमें से एक ने पिस्टल तान दिया. बावजूद इसके दोनों सिपाही बिना डरे उनसे भिड़ गई. आखिरकार बदमाशों को वहां से भागने पर मजबूर होना पड़ा.