Bihar: बिहार के चंपारण जिले (Champaran) में उस वक्त हंगामा मच गया जब सत्याग्रह एक्सप्रेस ट्रेन (satyagrah express train) दो हिस्सों में अलग-अलग हो गई. मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रुट (Muzaffarpur-Narkatiaganj Route) पर मझौलिया स्टेशन के पास यह ट्रेन कुछ बोगियों को छोड़कर इंजन के साथ आगे बढ़ गई. हालांकि, चार बोगी को लेकर ईंजन अभी करीब 200 मीटर आगे बढ़ी थी कि चालक को इसकी जानकारी लग गई.
इस हादसे के बाद यात्रियों में हड़कंप मच गया. अब इसका वीडियो वायरल हो रहा है. गुरुवार को सत्याग्रह एक्सप्रेस रक्सौल से दिल्ली (Raxaul to Delhi) जा रही थी. अच्छी बात यह रही है कि इस घटना से कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन ट्रेन से नीचे उतर कर यात्रियों ने जमकर हंगामा किया.