BSEB Bihar Board 12th Result 2022: बिहार बोर्ड ने बुधवार को 12वीं के नतीजे घोषित कर दिए हैं. बिहार बोर्ड के 12वीं के नतीजों में कुल 80.15 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं. 12 वीं में 82.39 फीसदी छात्राएं पास हुई हैं, जबकि 78.04 फीसदी छात्र पास हुए हैं. कॉमर्स की बात करें तो 90.38 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं. साइंस में 79.85 प्रतिशत छात्र-छात्राएं पास हुए हैं. वहीं आर्ट्स में 79. 53 प्रतिशत बच्चे पास हुए.
ये भी पढें: Children Vaccination: एक मिनट में जानिए 12-14 साल के बच्चों के वैक्सीनेशन की गाइडलाइंस
गोपालगंज के बीएम इंटर कॉलेज के छात्र संगम 483 अंक प्राप्त कर आर्ट्स टॉपर बने हैं. पटना के बीडी कॉलेज के अंकित गुप्ता कॉमर्स के टॉपर बने हैं. केएलएस कॉलेज नवादा के सौरव कुमार और अशोक हायर सेकेंडरी स्कूल औरंगाबाद के अर्जुन कुमार साइंस टॉपर घोषित किए गए हैं.
बता दें कि बिहार बोर्ड की 12वीं की परीक्षा के लिए 13.5 लाख स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन करवाया था. पिछले साल बिहार बोर्ड की इंटर परीक्षाओं में 78.04 फीसदी स्टूडेंट्स को सफलता हासिल हुई है. बोर्ड ने रिजल्ट अपनी आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जारी किए हैं.