Bihar News: महागठबंधन सरकार के सत्ता में आते ही बीजेपी (BJP) राज्य के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) पर हमलावर है. इस कड़ी में नया नाम शिवहर से बीजेपी सांसद (BJP MP) रमा देवी (Rama Devi) का है. उन्होंने तेजस्वी के ठंडा करने के बयान पर पलटवार किया. बीजेपी सांसद ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि उनके पति बृज बिहारी प्रसाद (Brij Bihari Prasad) की हत्या में यादव परिवार का हाथ है.
ये भी पढ़ें: Sonali Phogat Case: सोनाली फोगाट मौत मामले में खुले कई राज, PA ने पानी में मिलाया ड्रग्स
'मेरे पति को भी उन्होंने ठंडा करवाया'
सांसद ने डिप्टी सीएम पर आरोप लगाते हुए उन्होंने किसी से ऐसा करवाया है. इस बात में कोई शक नहीं है. उन्होंने कहा," कितनों को ठंडा किया है कि मेरे पति को भी उन्होंने ठंडा करवाया." रमा देवी ने आरोप लगाया कि जिन्होंने हत्या करवाई उनका सहयोग लेकर नीतीश कुमार ने सरकार बना ली. बता दें कि हाल ही में तेजस्वी यादव ने नाम लिए बगैर केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय को लेकर 'ठंडा करने वाला' बयान दिया था.
ये भी पढ़ें: Dehradun News: पत्नी ने पूजा में टोका तो शख्स ने परिवार के 5 लोगों का किया कत्ल