Bihar News: बिहार की राजधानी पटना (patna) में एक गैस सिलेंडर ब्लास्ट (Gas Cylinder Blast) होने से बड़ा हादसा हो गया है. खबरों के मुताबिक इस हादसे में करीब 4 लोगों की जान चली गई. यह हादसा शनिवार दोपहर गंगा नदी (ganga river) में हुआ. भयानक हादसे में कई और लोगों के घायल होने की खबर है.
ये भी पढ़ें: AIUDF प्रमुख ने कहा- मदरसे के बुरे लोगों से नहीं कोई सहानभूति, ऐसे लोगों को गोली मार दे सरकार
जानकारी के मुताबिक नाव के जरिए अवैध बालू को एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाया जा रहा था. इसी दौरान बालू परिवहन में काम कर रहे लोग अपने लिए नाव पर ही दोपहर का खाना बना रहे थे. तभी अचानक गैस लीक होने की वजह से सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया और नदी के बीचों-बीच आग की लपटों में चार नाव सवारों की जलकर दर्दनाक मौत हो गई.
ये भी पढ़ें: White House: अमेरिकी राष्ट्रपति के अवास के बाहर गिरी आकाशीय बिजली, तीन लोगों की दर्दनाक मौत
बताया जा रहा है कि घटना के बाद पुलिसकर्मियों ने घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करा दिया है. इस दौरान मनेर थाना अध्यक्ष ने 4 लोगों के मौत की पुष्टी की है. हालांकि घायल लोगों का आंकड़ा आधिकारिक रूप से सामने नहीं आया है.