बिहार के रोहतास (Sasaram) जिले के नासरीगंज थाना क्षेत्र चोरी का अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां अमियावर इलाके में 60 फीट लंबा चोर ले उड़े. आरा कैनाल नहर पर साल 1972 में पुल बनाया गया था, जिसपर लोहे का ये हिस्सा जोड़ा गया था. लोहे के 60 फीट लंबे इसी हिस्से को चोर उड़ा ले गए. आपको ये जानकार हैरानी होगी कि चोरों ने दिनदहाड़े इस घटना को अंजाम दिया. जेसीबी-गैस कटर (JCB & gas-cutters) की मदद से चोरों ने पुल को काटा और फिर साथ ले गए.
दिनभर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
इस मामले की जानकारी सिंचाई विभाग के जूनियर इंजीनियर अरशद कमल शमशी ने दी. उन्होंने बताया की बिहार के रोहतास में चोरों ने 60 फीट लंबे स्टील ब्रिज की चोरी की घटना को अंजाम दिया है. जूनियर इंजीनियर ने बताया कि ग्रामीणों ने जानकारी दी है कि कुछ लोग मकैनिकल डिपार्टमेंट के अधिकारी होने का नाटक करते हुए पहुंचे और जेसीबी व गैस-कटर जैसी मशीनों का इस्तेमाल करके पुल को उखाड़ लिया और लेकर चले गए. शमशी ने कहा कि इस मामले में हमने एफआईआर दर्ज करा ली है.
ये भी पढ़ें: Stone Pelted at Shri Ram Shobha Yatra: कर्नाटक में श्रीराम शोभायात्रा पर पथराव, इलाके में धारा 144 लागू