Bihar News: बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. इसकी एक बानगी गुरुवार को बेगूसराय (Begusarai) जिले में देखने को मिली. जहां कुछ बदमाशों ने एक मुखिया को दिनदहाड़े गोली मार कर मौत के घाट उतार दिया. इस हत्याकांड से नाराज स्थानीय लोगों ने जमकर बवाल काटा.
अस्पताल ले जाते वक्त तोड़ा दम
बताया जा रहा है कि बदमाशों ने परना के मुखिया वीरेंद्र शर्मा को उस वक्त गोली मार दी, जब वो बेगूसराय जा रहे थे. जानकारी के मुताबिक उन्हें चार गोलियां लगी. जिसके बाद तत्काल अस्पताल ले जाया गया. लेकिन रास्ते में ही मुखिया वीरेंद्र शर्मा ने दम तोड़ दिया.
ये भी पढ़ें: Baba Ramdev: 'नमाज के बाद उनके लिए सब जायज'... बाबा रामदेव का विवादित बयान