Bihar: बिहार नीतीश (Nitish Kumar) सरकार ने गुरुवार को 1 लाख 20 हजार शिक्षकों को नियुक्ति पत्र बांटे. इस दौरान सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि आने वाले दो महीने के भीतर उनकी सरकार 1 लाख और शिक्षकों की भर्ती करेगी.
10 लाख नौकरी देने का लक्ष्य
बिहार के सीएम ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य में महागठबंधन सरकार 2024 के अंत तक राज्य के युवाओं को 10 लाख नौकरियां और 10 लाख से अधिक रोजगार के अवसर प्रदान करने का लक्ष्य हासिल करेगी, जैसा कि उन्होंने पिछले साल वादा किया था.
पटना के गांधी मैदान में हुए नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम के दौरान बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी मौके पर मौजूद रहे.