Bihar News: बिहार के छपरा, सिवान और बेगूसराय जिले (Chhapra, Siwan and Begusarai) में 50 से ज्यादा लोगों की जहरीली शराब (denatured alcohol) पीने से मौत हो चुकी है. मुआवजे की मांग पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) ने कहा कि बिहार में दारू पीकर मरने से सरकार मुआवजा नहीं देगी. उन्होंने कहा कि अगर कोई शराब पिएगा और गड़बड़ पिएगा तो वो मरेगा. अगर कोई शराब पीकर मर जाता है, तो उसके प्रति दया नहीं रखनी चाहिए. लोगों को शराब पीने से मना करना चाहिए.
जहरीली शराब पीने से सबसे ज्यादा मौत छपरा जिले में हुई है. यहां 40 से ज्यादा लोगों की जान गई और कई लोग अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं.
यह भी पढ़ें: Bihar Liqour Death: छपरा के बाद अब सिवान में जहरीली शराब बनी काल, 4 की मौत