Bihar News: बिहार के हाजीपुर (Hajipur) में एक ज्वेलरी शॉप में लूटपाट (Jewellery shop robbery) का खौफनाक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में आप देख सकते है की कैसे पांच हथियारबंद बदमाश दुकान में घुस कर लूटपाट कर रहे हैं. इस दौरान अपराधियों ने वहां पर मौजूद ग्राहकों और दूकानदार के साथ ने बेरहमी से मारपीट की.
दराअसल ये घटना 22 जून की रात 8 बजे के आसपास की है. हाजीपुर नगर थाना क्षेत्र के मराठी चौक के समीप नीलम ज्वेलरी में हथियार लेकर पांच अपराधी लूटपाट करने पहुंचे. लूटेरों ने पहले दुकान में आकर सुनील से सोने का चेन दिखाने को कहा, इसके बाद बदमाशों ने अचानक पिस्टल निकालकर उनसे सेफ की चाभी मांगी. सेफ की चाभी न देने पर लुटेरों ने दुकान के मालिक सुनील प्रियदर्शी की लात और घूसे से पिटाई कर दी.
ये भी पढ़ें: Bullfighting के दौरान गिरा स्टेडियम का Stand... चार की मौत और 30 अन्य घायल
इसके बाद बदमाशों ने दुकान में रखे लाखों के ज्वेलरी और कैश लूट लिए, और बाहर निकलते वक्त दुकान के मालिक को गोली मार दी, और फरार हो गए. जिसके बाद लोगों ने घायल दुकान मालिक को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो गई थी. बता दें कि ज्वेलरी शॉप में लूट और हत्या के चार दिन होने के बाद भी पुलिस अब तक बदमाशों तक नहीं पहुंच पाई है.