अपनी बहन को एग्जाम (Exam) में चीटिंग कराने के मकसद से दया ने एक पेपर एग्जाम रूम में फेंका जो दूसरी लड़की के पास जा गिरा जिसने उसे 'लव लेटर' समझ लिया. लड़की ने अपने भाइयों को इसकी जानकारी दी तो वो आगबबूला हो गए और 12 वर्षीय दया की हत्या कर उसके शव के टुकड़े-टुकड़े कर दिए...
Shrikant Tyagi: 'गालीबाज' नेता श्रीकांत त्यागी को मिली रिहाई, महिला से बदसलूकी के लिए मांगी माफी
ये मामला बिहार (Bihar) के भोजपुर जिले (Bhojpur district) का है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लड़की ने जैसै ही अपने भाइयों को 'लव लेटर' वाली बात बताई तो वो आगबबूला हो गए और दया को अगवा कर लिया. घटना के चार दिन बाद रेलवे ट्रैक से दया के शव के टुकड़े बरामद किए गए.
शव की ख़बर मिलने पर परिजन, ग्रामीण और महिलाएं महतवनिया पहुंची और रेलवे ट्रैक पर हंगामा किया. हंगामे के दौरान ट्रेनों को भी रोका गया. पुलिस ने इस मामले में नौ लोगों को गिरफ्तार किया है जिसमें चार नाबालिग हैं. पुलिस ने चारों नाबालिगों को रिमांड होम में भेजा है जबकि वयस्कों को जेल भेज दिया गया है.