Bihar News: बिहार के समस्तीपुर (Samastipur) में एक बार फिर तुगलकी फरमान वाला वीडियो सामने आया है. प्रेमिका के साथ बाइक पर प्रेमी को देखे जाने के बाद गांव वालों ने पकड़कर लड़के की पिटाई की और फिर पंचायत बुलाई गई. पंचायत में लड़के को पांच बार थूक चाटने की सजा दी गई. थूक चटवाने के बाद गांव में दोबारा नहीं आने की शर्त पर उसे छोड़ा गया. जब यह तुगलकी फरमान सुनाया जा रहा था तब वहां मौजूद लोग तमाशबीन बने रहे.
ये भी पढ़ें: Viral Video: बिहार में खतरनाक ट्रेन हादसा, पटरी से उतरे मालगाड़ी के 53 डिब्बे
पुलिस के हाथ लगा वायरल वीडियो
बता दें कि पंचायत के तालिबानी फरमान का वीडियो रविवार शाम से वायरल हो रहा है. इस मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस हरकत में आई. थानाध्यक्ष संदीप पाल ने बताया कि वायरल वीडियो उनके पास उपलब्ध हो गया है. मामले की जांच की जा रही है. वीडियो के आधार पर लोगों को चिह्नित कर कार्रवाई की जाएगी. जानकारी के मुताबिक़ प्रेमी उजियारपुर थाना क्षेत्र के महीसारी गांव का रहने वाला है.