बिहार के समस्तीपुर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. आर्थिक तंगी के कारण यहां एक परिवार के 5 लोग लोगों ने आत्महत्या कर ली. समस्तीपुर के विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र के एक गांव में इन लोगों रे शव फंदे में लटके मिले. पुलिस ने सभी शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिए हैं. इस घटना के बाद इलाके में कोहराम मच गया. जानकारी के मुताबिक 42 साल का मनोज, पत्नी , और दो बच्चों के साथ इस घर में रहता था. मनोज की दो बेटियां भी हैं जिनमें से एक बेटी निभा पति के साथ मायके आई हुई थी. निभा ने बताया कि वह और उसका पति दूसरे कमरे में सोए थे. जब वे सुबह उठे तो बगल वाला कमरा खुला हुआ था और घर के पांच लोगों के शव फंदे से लटके हुए हैं. शव देखने ही उसने चीखना शुरू कर दिया, जिसके बाद वहां लोग इकठ्ठा हुए और पुलिस को मामले की सूचना दी.
ये भी पढें:CM केजरीवाल का आरोप- BJP सरकार में ही कश्मीरी पंडितों का होता है पलायन
दलसिंहसराह के एसपी हृदयकान्त ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार है. उसके बाद ही मौत के असली कारणों का पता लग पाएगा. शुरुआती जांच में सामने आया कि मृतक के परिवार पर कर्ज का दबाव था. BYTE