Bihar road accident: बिहार के पूर्णिया (Purnia) में शनिवार सुबह मौत ने तांडव मचा दिया है. एक स्कॉर्पियो कार (Scorpio car) पानी भरे गड्ढे में गिर गई, जिसमें सवार 9 लोगों (9 killed) की मौके पर ही मौत हो गई. खबर है कि 2 लोगों को जिंदा निकाल लिया गया है. दुर्घटना के शिकार सभी लोग किशनगंज (Kishanganj) जिले के महिनगांव पंचायत के नुनिया गांव के रहने वाले थे. सभी तिलक चढ़ाकर लौट रहे थे. तभी स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर तालाब में जा घुसी. हादसे में तिलक चढ़ाने वाले लड़की के भाई और पिता की भी मौत हुई है.
खबर है कि शुक्रवार देर रात करीब 2:00 से 2:30 बजे के बीच की ये हादसा हुआ है. अचानक स्कॉर्पियो गाड़ी पानी भरे गड्ढे में गिर गई. हादसा तीखा मोड़ होने और स्कॉर्पियो अनियंत्रित होने के कारण हुआ.