Buxar farmers protest: बिहार के बक्सर में केंद्रीय मंत्री अश्वनी चौबे (Union Minister Ashwani Choubey) के काफिले पर पत्थरबाजी (stone pelting) हो गई. सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें सुरक्षित बाहर निकाला. दरअसल अश्विनी चौबे बक्सर से सांसद हैं. बक्सर में किसान थर्मल पावर प्लांट की अधिग्रहित जमीन के मुआवजे की मांग (compensation for acquired land of thermal power plant) पर प्रदर्शन कर रहे हैं. पुलिस द्वारा महिलाओं और बच्चों पर लाठियां बरसाने, नाबालिग बच्चों के पकड़े जाने को लेकर किसान गुस्से में थे.
दरअसल केंद्रीय मंत्री थर्मल पावर प्लांट पर आगजनी के बाद किसानों से बातचीत करने बनारपुर गांव पहुंचे थे. मंत्री से लोगों के सवाल थे कि कि वो आंदोलन (farmer protest) करने वाले किसानों के बीच क्यों नहीं आए. इस मामले में कोई पहल क्यों नहीं की गई? किसानों का कहना है कि हम यहां मंत्री जी का भाषण सुनने के लिए नहीं बैठे हैं. जब अत्याचार हो रहा था तो कहां थे?
यह भी पढ़ें: Buxar Chausa Power Plant: बक्सर में लाठीचार्ज के विरोध में किसानों का बवाल, पुलिस की गाड़ी फूंकी