Bihar news: बिहार के सीतामढ़ी जिले (Sitamarhi) में एक युवक को बीच बाजार में चाकू मारने (attack) का मामला सामने आया है. पीड़ित युवक की पहचान नानपुर थाना क्षेत्र के अंकित झा (Ankit Jha) के तौर पर हुई है. उसके शरीर पर चाकू के छह वार किए गए हैं. अंकित का आरोप है कि नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) का वीडियो देखने के कारण उस पर चाकू से हमला किया गया है. फिलहाल हमले में घायल युवक को गंभीर हालत में दरभंगा के डीएमसीएच अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ये घटना 16 जुलाई की है. परिजन ने आरोप लगाया कि स्थानीय पुलिस ने दर्ज एफआईआर से नूपुर शर्मा का जिक्र हटा दिया. हालांकि पुलिस ने इस मामले में नूपुर शर्मा एंगल होने से इनकार किया है. नानपुर थाना पुलिस के मुताबिक दुकान पर सिगरेट का धुआं मुंह पर छोड़ने की वजह से अंकित झा का चार लोगों से विवाद हो गया था. इसके बाद ताव में आकर एक युवक ने उसपर चाकू से हमला कर दिया.
यहां देखें: देश-दुनिया की हर बड़ी खबर
पुलिस ने इस मामले में नानपुर गांव के रहने वाले मों बिलाल और मो. निहाल सहित पांच लोगों को आरोपी बनाया है. फिलहाल मामले में अबतक 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. जबकि 3 आरोपियों की तलाश अभी भी जारी है.