बिहार (Bihar) के आरा जिले (Arrah District) में अवैध रेत के खनन को लेकर दो गुटों के बीच फायरिंग का डराने वाला वीडियो सामने आया है. दोनों तरफ से जमकर फायर हुए. खबर है कि इस लड़ाई में गोली लगने से दो लोगों की जान भी चली गई. मामला भोजपुर (Bhojpur) जिले के कोईलवर थाना क्षेत्र के राजापुर दियारा का बताया जा रहा है.
बालू माफियाओं के बीच वर्चस्व की लड़ाई यहां एक बार फिर दिखाई दी. शुक्रवार शाम की फायरिंग में दो लोगों की मौत हुई जिनमें एक बैंक कर्मी था. घटना के बाद आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई.
घटना के बाद मौके पर पुलिस के आला अधिकारियों की टीम पहुंची. दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर आरोपियों की तलाश की जा रही है.
देखें- UP Elections: डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य का विरोध, ग्रामीणों ने बंद किए दरवाजे