Bihar news: बिहार के स्कूलों में जन्माष्ट्रमी,शिवरात्रि की छुट्टियां खत्म किये जाने और ईद बकरीद की बढ़ी छुट्टियों पर सियासत गरम है.
भाजपा सांसद सुशील मोदी ने कहा, "नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली बिहार सरकार ने हिंदू विरोधी मानसिकता दिखाई है और हिंदुओं की भावनाओं को आघात करने वाला एक निर्णय लिया है...स्कूलों में हिंदू त्योहारों की छुट्टियों में भारी कटौती की गई है और मुस्लिम त्योहारों की छुट्टियों को बढ़ा दिया गया है...इसे हम स्वीकार नहीं करेंगे...बिहार के लोग चुप नहीं रहेंगे, वे सड़कों पर उतरेंगे."
इसके जवाब में JDU नेता नीरज कुमार ने कहा, " शब-ए-बारात की छुट्टियां घटाई गई हैं, इस पर कोई चर्चा नहीं हो रही...हिन्दुओं की छुट्टियों में कोई कटौती नहीं की गई है...जिन छुट्टियों को बढ़ाया गया है उसका कारण शिक्षा विभाग ही स्पष्ट कर सकता है...इसे राजनीतिक चश्मे से देखने से अच्छा होगा कि शिक्षा विभाग का स्पष्टीकरण देखने के बाद वक्तव्य दें"
Agniveer: मुंबई में नौसेना की ट्रेनी अग्रिवीर युवती ने लगाई फांसी, जानिए वजह