Bihar News: बिहार में शराब माफियाओं के हौसले बुलंद हैं. इस बीच अब शराब तस्करों ने पुलिस की गाड़ी को सामने से टक्कर मार दिया. इस दौरान एक इंस्पेक्टर की मौतो हो गई. बेगूसराय के एसपी योगेन्द्र कुमार ने बताया कि नावकोठी थाना पुलिस को सूचना मिली कि एक कार में शराब ले जायी जा रही है. सूचना के आधार पर रात्रि गश्ती वाहन भेजा गया. दोपहर 12:30 बजे कार को रोकने के लिए छतौना बूढ़ी गंडक नदी पुल के पास इंस्पेक्टर खमास चौधरी तीन अन्य होम गार्ड जवानों के साथ पुलिस की गाड़ी लेकर खड़े थे.
एसपी ने बताया कि पुलिस की गाड़ी देख कार चालक ने रफ्तार बढ़ा दी और इंस्पेक्टर खमास चौधरी को टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौत हो गयी. एक अन्य होम गार्ड जवान भी घायल हो गया है, जिसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एक विशेष टीम का गठन किया गया है. टीम ने गाड़ी मालिक को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ चल रही है.