Bihar News: बिहार के सहरसा में एक दर्दनाक घटना सामने आई है. एक 7 साल के बच्चे को होमवर्क न करने पर स्कूल में इस कदर पीटा गया कि उसकी मौत हो गई. ये पिटाई स्कूल के संचालक ने की. सहरसा के सिमरी बख्तियारपुर थाने के हुसैनचक इलाके में घटना के बाद से आरोपी फरार है.
हालांकि, जिस अस्पताल में बच्चे की मौत हुई, वहां के डॉक्टरों ने कहा कि उसके शरीर पर चोट के निशान नहीं थे. डॉक्टरों ने हार्ट अटैक से मौत की आशंका जताई है. मौत की वजह पोस्टमार्टम के बाद ही साफ हो पाएगी. मामला जिले के सिमरी बख्तियारपुर थाने के हुसैनचक इलाके का है.
हुसैनचक में नर्सरी से 8वीं तक का बोधि पब्लिक स्कूल (Bodhi Public School) है. इसी स्कूल में हॉस्टल भी है. इसी स्कूल में 7 साल के बच्चे आदित्य की मौत हुई है. आदित्य बोधि पब्लिक स्कूल में LKG में पढ़ता था.
ये भी देखें- Bihar Electricity Rates: बिहार में महंगी हो गई बिजली, जानें कितने बढ़ गए रेट