Patna Spicejet News : बिहार के पटना (Patna) एयरपोर्ट पर रविवार को एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया. पटना से दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाले स्पाइस जेट (Spicejet Flight) के विमान में अचानक आग (Fire breaks) लग गई. विमान में आग लगने की सूचना मिलते ही यात्रियों में अफरातफरी मच गई. आनन-फानन में विमान की पटना एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग (emergency landing) कराई गई. पायलट की सूझबूझ के कारण 185 यात्रियों की जान बच गई. घटना की सूचना मिलने के बाद पटना के डीएम समेत कई आला अधिकारी मौके पर पहुंचे.
मीडिया से बात करते हुए पटना के एसएएसपी ने बताया कि जैसे ही स्पाइसजेट की विमान संख्या एसजी 725 ने उड़ान भरी, तो उसके एक इंजन से धुआं उठता हुआ दिखाई दिया. इसके बाद विमान की एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंडिंग करवाई गई. विमान में सवार सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं.
बताया जा रहा है कि टेकऑफ करने से पहले ही आग लग गई थी, लेकिन फ्लाइट रोकी नहीं जा सकती थी. अगर रोकने की कोशिश की जाती तो प्लेन क्रैश हो जाता. इसलिए उसे पहले टेक ऑफ कराके फिर लैंड कराना पड़ा. फ्लाइट के सुरक्षित उतरने के बाद एक यात्री ने कहा कि वह विंडो सीट पर बैठे थे और उन्हें प्लेन में स्पार्क होता हुआ दिख रहा था.