Bihar News: देश के लिए शदीह होने वाले जवान के पिता को बिहार (bihar) के वैशाली (vishali) में गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोप है कि अरेस्ट करने से पहले पुलिस ने उनके साथ मारपीट और गालीगलौच भी की. गांव के लोग इस पुलिसिया एक्शन को लेकर बुरी तरह से नाराज हैं. मामला जिले के जंदाहा थाने के कजरी बुजुर्ग गांव का है. यहां रहने वाले राज कपूर सिंह (raj kapoor singh) का बेटा जय किशोर (jai kishore) साल 2020 में गलवान घाटी (Galvan Valley) में चीनी सैनिकों के साथ हुई झड़प में शहीद हो गया था.
आरोप है कि जय किशोर के पिता ने उनके घर के सामने ही सरकारी जमीन पर बेटे का स्मारक (Memorial) बनवा दिया. जिसे पुलिस ने खाली करने का आदेश दिया. परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने 15 दिन के अंदर स्मारक हटाने को कहा है. शहीद जय किशोर के भाई नंदकिशोर ने सवाल किया कि जब स्मारक बनकर तैयार हुआ था, तो स्थानीय अधिकारियों ने उसका उद्घाटन भी किया और अब पुलिस एक्शन ले रही है.