Nitish's Convoy Attacked: बिहार (Bihar) के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के काफिल पर रविवार हो हमला हो गया. इस दौरान लोगों ने उनके काफिले की गाड़ियों पर पथराव भी किया. तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि सीएम के काफिले (CM Nitish's Convoy) की गई गाड़ियां नजर आई. वहीं, लोग पथराव सीएम के काफिले की गाड़ियों पर पथराव करते दिखे. इस घटना में पथराव के कारण सीएम के कारकेड के 3-4 गाडियों के शीशे टूट गए. हालांकि इस काफिले में मुख्यमंत्री मौजूद नहीं थे. घटना गौरीचक थाना के सोहगी गांव के पास हुआ है.
गया में सीएम के कार्यक्रम के लिए भेजी जा रही थी गाड़ियां
बता दें कि सोमवार को नीतीश कुमार गया जाने वाले हैं. वे वहां पर सूखे की स्थिति पर बैठक करेंगे और साथ ही वहां पर बनाए जा रहे एक रबर डैम का निरीक्षण भी करेंगे. सीएम गया तो हेलीकॉप्टर से जाएंगे लेकिन हेलीपैड से दूसरी जगहों पर पहुंचने के लिए उनके कारकेड को पटना से गया भेजा जा रहा था. खबर है कि एक युवक की हत्या से नाराज लोगों ने पटना-गया मेन रोड को शव रखकर जाम कर रखा था. उसी प्रदर्शन के दौरान ही कारकेड की गाडियां उस रास्ते से गुजरने लगी जिससे गुस्साए ग्रामीणों ने काफिले पर पथराव कर दिया.
ये भी पढ़ें: Viral Video: मिजोरम के CM की बेटी ने ऑन ड्यूटी डॉक्टर से की बदसलूकी, पिता को मांगनी पड़ी माफी