Bihar News: एक सिर, दो दिल, 4 हाथ और 4 पैर...बिहार में विचित्र बच्ची का जन्म

Updated : Jun 13, 2023 20:23
|
Editorji News Desk

आपको जानकर हैरानी होगी, लेकिन यही सच है. बिहार के छपरा (chhapra in bihar) में एक ऐसी बच्ची का जन्म हुआ है जिसके सिर तो एक हैं, लेकिन दिल दो हैं. यही नहीं, इस विचित्र बच्ची के 4 हाथ और 4 पैर भी हैं. इस बच्ची का जन्म छपरा शहर (chhapra city) के श्यामचक मुहल्ला स्थित एक प्राइवेट नर्सिंग होम (nursing home) में बीते 12 जून की रात हुआ है.

इस बच्ची के जन्म की सूचना मिलते ही पूरे अस्पताल में तरह-तरह की चर्चा शुरू हो गई. लोग उसे देखना चाहते थे, लेकिन जन्म के करीब 20 मिनट बाद ही इस बच्ची की मौत हो गई. नर्सिंग होम के संचालक डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि मेडिकल टर्म में इस तरह के बच्चों को कॉन ज्वाइन ट्वीन कहा जाता है. जहां बच्चे जन्म से ही एक-दूसरे से जुड़े रहते हैं.

इस विचित्र बच्ची के जन्म होने की के बाद लोगों चर्चाएं तेज हो गईं. लेकिन 20 मिनट बाद ही इसकी मौत हो गई. बच्ची को जन्म देने वाली मां का नाम प्रिया देवी (priya devi) है और वह छपरा के ही रिविलगंज की रहने वाली है. बताया जाता है कि महिला का यह पहला बच्चा था. जांच के बाद डॉक्टरों ने सीजेरियन डिलीवरी(caesarean delivery)  करवाना ही मुनासिब समझा.

वरना प्रसूता की जान को भी खतरा होने की आशंका थी. डॉक्टरों के अनुसार डिलीवरी के बाद महिला स्वस्थ है और उसकी देखरेख जारी है. अस्पताल के संचालक डॉ. अनिल कुमार (dr. anil kumar) ने बताया कि मेडिकल टर्म में इस तरह के बच्चों को कॉन ज्वाइन ट्वीन कहा जाता है. जहां बच्चे जन्म से ही एक-दूसरे से जुड़े रहते हैं. लेकिन ऐसी बच्ची के जन्म का बहुत कम ही मामला सामने आया है. 
डॉक्टर अनिल कुमार के मुताबिक ऐसा तब होता है जब महिला के गर्भाशय में एक ही अंडे से दो बच्चे बनते हैं. इस प्रक्रिया में समय रहते दोनों अलग हो गए तो जुड़वा बच्चे पैदा होते हैं. लेकिन किसी कारणवश दोनों अलग नहीं हो पाते हैं तो फिर उस परिस्थिति में ऐसे कॉन ज्वाइन ट्वीन बच्चों का जन्म होता है.

उनके जन्म के समय भी गर्भवती महिला को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. हालांकि, ऑपरेशन के जरिए बच्ची का जन्म कराया गया, लेकिन 20 मिनट में ही उसकी मौत हो गई. 

Bihar

Recommended For You

editorji | भारत

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा! कुएं में जहरीली गैस के रिसाव से पांच लोगों की मौत

editorji | भारत

Arvind Kejriwal Arrest: CM केजरीवाल के मामले में दिल्ली HC का CBI को नोटिस, कब होगी अगली सुनवाई?

editorji | भारत

Noida के Logix Mall में आग लगने की वजह से मची चीख-पुकार, देखें हाहाकारी VIDEO

editorji | भारत

Paris 2024 Olympics: PM मोदी ने खिलाड़ियों से की बात, दिया ये खास मंत्र

editorji | भारत

Amritpal Singh: अमृतपाल सिंह को शपथ ग्रहण के लिए दिल्ली ले जाया जाएगा, कैसी है पंजाब पुलिस की तैयारी?