जन अधिकार पार्टी (JAP) के अध्यक्ष पप्पू यादव (Pappu Yadav) सोमवार देर रात आरा और बक्सर (Arrah and Buxar) के बीच ब्रह्मपुर फोरलेन पर भीषण सड़क हादसे का शिकार हो गए. हालांकि हादसे में पप्पू यादव बाल-बाल बच गए, लेकिन उनके काफिले की कई गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए. साथ ही उनके काफिले के साथ चल रहे कई नेता गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि एक ट्रक उनके काफिले को ओवरटेक करने की कोशिश कर रहा था, जिसके चलते कई गाड़ियां आपस में टकरा गईं.
इसे भी पढ़ें: Hemant Soren: 'कभी डायन थी महंगाई, अब बीजेपी की भौजाई ' झारखंड के सीएम ने कसा तंज
मिली जानकारी के मुताबिक पप्पू यादव सारण के मुबारकपुर कांड (Mubarakpur Incident) में पीड़ित परिवार से मुलाकात कर लौट रहे थे. खबर के मुताबिक इस सड़क हादसे में बीएमपी के दो गार्ड, एस्कॉर्ट ड्राइवर समेत कुल 11 लोग घायल हुए हैं.