बिहार (Bihar) के बगहा (Bagha) का एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक शख्स को रस्सी के सहारे खंभे से बांध कर तालिबानी (Talibani) सजा दी जा रही है. इस व्यक्ति पर आरोप है कि इसने गांव में चोरी की है. यहां चोरी के आरोपी शख्स को भीड़ ने रस्सी से खंभे के सहारे बांधकर उसकी लाठी डंडे से जमकर पिटाई की.
ये भी पढ़ें: Viral Video: Miami पुल पर भयानक हादसा, SUV से टकराया प्लेन
पिटता रहा चोर, लोग बने रहे तमाशबीन
इस दौरान वहां मौजूद लोग महज तमाशबीन बने हुए हैं. दूसरी तरफ चोर को खंभे से बांधकर लोग पीटते रहे. इस पिटाई से चोर के शरीर पर कई जगह जख्मों के निशान बन गए. चोर खून से लथपथ हो गया लेकिन वहां मौजूद भीड़ को उसपर दया नहीं आई और उसकी और पिटाई जारी रही. इस बीच चोर चीखता चिल्लता रहा, रोता और गिड़गिड़ाता रहा लेकिन उसकी कोई सुनने वाला नहीं था.
घंटों बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची
घटना की सुचना मिलने के घंटों बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और तब जाकर चोर की जान बच पाई. दरअसल यह पूरा मामला रामनगर थाना क्षेत्र का है. जहां मौजूद लोगों ने बताया कि राम किसुन सहनी के घर में चोरी की नियत से एक चोर घुसा था. घर में कोई नहीं था जब सहनी कि पत्नी घर आई तो देखा कि घर में कुछ आवाज आ रही है, तब उसने जल्दीबाजी में घर का मुख्य दरवाजा खोला. उसने देखा कि घर का ताला टूटा हुआ है और एक व्यक्ति घर में बैठा हुआ था. सहनी की पत्नी इसके बाद हो हल्ला करने लगी तभी आस-पास के लोग पहुंच गए और फिर उस चोर को रस्सी के सहारे पोल में बांधकर उसकी पिटाई करने लगे.