बिहार (Bihar) के बेगूसराय (Begusarai) से पुलिस (Police) की गाड़ी से लकड़ी चोरी का चौंकाने वाला मामला सामने आया है. खास बात ये है कि चोरी करने वाले भी कोई और नहीं, बल्कि पुलिस वाले ही हैं. चोरी करते वक्त पुलिसवालों को वहां लगे CCTV पर ध्यान नहीं गया और ये पूरा वाक्या उसमें कैद हो गया. जो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा है. वीडियो में एक शख्स को ये कहते सुना जा सकता है कि पुलिसवाले जलावन चोरी कर रहे हैं. वायरल वीडियो 3 जनवरी की रात साढ़े 9 बजे का बताया जा रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि गाड़ी से एक पुलिसकर्मी उतरता है और लकड़ियां अपनी गाड़ी में रखता है. बाद में अंदर बैठा दूसरा पुलिसकर्मी गाड़ी का दरवाजा बंद कर लेता है.
इसे भी पढ़ें: MP News: मध्य प्रदेश में BJP के निष्कासित नेता के 5 मंजिला होटल को प्रशासन ने डायनामाइट से गिराया, Video