बिहार (Bihar) के छपरा (Chapra) के एक गांव में कुछ युवकों को जातिसूचक टिप्पणी (casteist remarks) करने की ऐसी सजा (punishment) मिली कि वो पानी-पानी हो गए. हिंदुस्तान की रिपोर्ट के मुताबिक जाति विशेष टिप्पणी मामले में पंचायत ने युवको को सिर पर जूता रखने का फरमान जारी किया जिसका वीडियो वायरल हो गया. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि लड़कों ने सिर पर जूते और चप्पल रखे हुए हैं. एक शख्स सजा में खड़े बच्चों से कहता है कि कहो कि हमने अहीर समाज को गाली दी थी जिसकी हमें सजा दी जा रही है, सजा में खड़े युवक उस शख्स की बातों को दोहराने लगते हैं. शख्स उन बच्चों से कहता है कि कहो कि फिर से गलती हुई तो इससे भी बड़ी सजा मिलेगी.
ये भी देखें । Gyanvapi Case: हिंदू पक्ष ने जैन वकीलों को हटाया, पिता-पुत्र से सभी केस वापस लिए
मिली जानकारी के मुताबिक इन युवकों ने एक जाति विशेष पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था. इस वीडियो के चलते ही गांववाले आग बबूला हुए और उन्होंने पंचायत को इन्हें सबक सिखाने का आग्रह किया. हालांकि, सजा की इस वीडियो की लोग निंदा कर रहे हैं. वहीं इस संबंध में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है.
देश-दुनिया की ख़बरों के लिए CLICK करें