बिहार के मोतिहारी से RAF जवान की हिम्मत का एक वीडियो सामने आया है. RAF जवान ने जैसे ही एक महिला को चलती ट्रेन के साथ घसीटते हुए देखा, उसने बिना समय जाया किए महिला को सुरक्षित बचा लिया.
ये भी पढ़ें:Lalu Prasad Yadav: BJP पर जमकर बरसे लालू यादव, बोले- गृहयुद्ध की तरफ जा रहा देश
इसका वीडियो अब तेजी के साथ इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. सीसीटीवी में ये सारी घटना कैद हो गई. वीडियो में नजर आ रहा है कि मोतिहारी के मुजफ्फरपुर-रक्सौल रेलखंड रेलवे स्टेशन पर जैसे ही एक महिला ट्रेन में चढ़ने लगी. तभी उसका पैर फिसल गया और वो ट्रेन के साथ घसीटने लगी.
ताजा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें
तभी प्लेटफॉर्म नंबर एक पर मौजूद RPF जवान की नजर उस पर पड़ी. उसने दौड़कर महिला को पकड़कर प्लेटफॉर्म पर सुरक्षित खींच लिया. जिससे उसकी जान बच गई. हालांकि इस घटना में महिला का पैर फ्रैक्चर हो गया. इसके बाद महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया.