बिहार (Bihar) के कैमूर (kaimur) जिले से हैवानियत भरी घटना सामने आई है. जहां एक 14 साल की नाबालिग के साथ रेप (Minor Raped by Headmaster) किया गया. आरोप है कि पहले गांव के 4 लड़के नाबालिग को सुनसान जगह ले गए और उसके साथ रेप (Rape) किया. इस दौरान वहां स्कूल का हेडमास्टर भी पहुंच गया और बजाए लड़की को बचाने के उसने भी नाबालिग के साथ रेप किया और वहां से भाग निकला.
इसे भी पढ़ें: Delhi Murder Case: लव, सेक्स और धोखे से भरी है पांडव नगर हत्याकांड की वारदात
सुनसान जगह पर किया रेप
रेप जैसे जघन्य अपराध की ये घटना बिहार के कैमूर जिले के एक गांव की है. जहां कक्षा 8वीं में पढ़ने वाली 14 साल की नाबालिग लड़की शौच के लिए गई थी, तभी 4 लड़के उसे सुनसान जगह ले गए. पीड़िता के मुताबिक चारों ने लड़की के साथ गैंगरेप (Gangrape) किया. इतने में एक हेडमास्टार वहां पहुंच गया, जिसे देखकर चारों लड़के भाग निकले, लड़की को लगा कि हेडमास्टर उसे बचाएगा, लेकिन हेडमास्टर ने भी उसके साथ रेप किया और खून से लथपथ उसे झाड़ियों में छोड़कर निकल गया.
आरोपी हेडमास्टर गिरफ्तार
घटना के बाद पुलिस ने नाबालिग से रेप केस में 376 डीए, पॉक्सो एक्ट 6 और एससी-एसटी के तहत एक आरोपी लड़के और हेडमास्टर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. जानकारी के मुताबिक पुलिस ने आरोपी हेडमास्टर को गिरफ्तार कर लिया है और चारों आरोपियों की तलाश की जा रही है.
यहां भी क्लिक करें: Cyber attack at AIIMS Delhi: हैकर्स ने क्रिप्टोकरेंसी में मांगी ₹200 करोड़ !, दिल्ली पुलिस का आया जवाब