बिहार (Bihar) की राजधानी पटना (Patna) से आई ये तस्वीरें आपको विचलित कर सकती है. यहां एक सनकी शख्स ने पहले अपनी पत्नी को गोली मारी और फिर बेटी को भी गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. इसके बाद उसने खुद भी गोली मारकर आत्महत्या (Suicide) कर ली. ट्रिपल मर्डर की ये घटना गुरुवार को सामने आई.
ये भी पढ़ें: 1857 में शहीद हुए थे सैनिक, पंजाब में मिले 165 साल पुराने मानव कंकाल-स्टडी
घटना गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के पुलिस कालोनी की है. वीडियो में ये तीनों पहले साथ चलते हुए दिखाई दे रहे हैं. फिर शख्स रुकता है और गोलियों से पत्नी और बेटी की हत्या कर देता है. इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है.
अब मरने के लिए तैयार हो जाओ...
घटना के संबंध में मृतका की मां शशिप्रभा ने बताया कि मकान से चंद कदम पहले दामाद राजीव खड़ा था. पत्नी और बेटी को देखते ही वो करीब आया और बेटी से पूछने लगा कि मेरे साथ चलोगी. बेटी ने जब इनकार कर दिया तो उसने कहा कि अब मरने के लिए तैयार हो जाओ.
ये कहकर उसने अपनी बेटी के माथे में गोली मार दी, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. इसके तुरंत बाद उसने पत्नी प्रियंका को भी गोली मार दी. दोनों की गोली मारकर हत्या करने के बाद उसने खुद भी जान दे दी.