बिहार (Bihar) के छपरा (Chhapra) के खैरा थाना बाजार से सटे खोदाईबाग गांव में रविवार की सुबह एक घर में हुए कई धमाके से इलाके में दहशत का माहौल है. बताया जा रहा है कि लगभग 10 बजे पहला धमाका हुआ इसके बाद रुक-रुक कर दोपहर एक बजे तक कई धमाके हुए. इस घटना में 6 लोगों के मौत हो गई है.दरअसल ये धमाका खोदाईबाग गांव निवासी मोहम्मद रेयाजू मियां के घर में हुआ है.
CCTV VIDEO: आपस में भिड़ गए दर्शनार्थी और काशी विश्वनाथ मंदिर के सेवादार, जमकर मारपीट
ग्रामीणों के अनुसार रेयाजू मियां आतिशबाजी के लिए पटाखे बनाता है, वह शादी-विवाह सहित अन्य खुशी के मौके पर आतिशबाजी के लिए पटाखे बेचता है, लेकिन रविवार को हुए विस्फोट से अनुमान लगाया जा रहा है कि रियाजुल मियां के घर में काफी शक्तिशाली विस्फोटक तैयार किया गया था. जिसकी वजह से धमाका हुआ है. धमाके में घर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया.