अभी तक आपने फर्जी पुलिसकर्मियों की खबरें खूब सुनी होंगी, लेकिन बिहार (Bihar) के बांका जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां पुलिसकर्मी ही नहीं बल्कि पूरा पुलिस थाना ही फर्जी निकला. पुलिस के मुताबिक बांका (banka) के एक निजी गेस्ट हाउस में फर्जी पुलिस थाना (fake police station) चलाया जा रहा था. वहीं हेरत तब और बढ़ गई जब पता चला कि पिछले 8 महीनों से फर्जी पुलिस थाना संचालित था और किसी को कानों कान खबर तक नहीं लगी.
ऐसे हुआ फर्जी पुलिस थाने का खुलासा
अधिकारी ने बताया कि पुलिस टीम छापेमारी करके लौट रही थी, तभी बांका गेस्ट हाउस के सामने सड़क पर अनजान एक महिला और युवक पुलिस की ड्रेस में दिखे और शक होने पर जब उनसे पूछताछ की तो पुलिसकर्मी हैरान रह गए. पुलिस की टीम ने नकली दारोगा बनी अनीता देवी नाम की महिला और खुद को फर्जी थाने का चौकीदार बता रहे आकाश कुमार समेत रमेश कुमार और जूली कुमारी नाम की महिला को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके साथ फर्जी थाने में तैनात रसोइए को भी पकड़ा है.
इसे भी देखिए: Bihar Crime News: पटना में कोचिंग से घर लौट रही लड़की को मारी गोली, CCTV फुटेज आया सामने
कैसे शुरू हुआ फर्जी थाने का खेल ?
पुलिस ने मुताबिक आरोपियों ने बताया कि उन्हें फुल्लीडुमर के रहने वाले भोला यादव ने रुपये लेकर पुलिस में भर्ती कराया था और काम के बदले उन्हें रोज 500 रुपये दिहाड़ी भी मिलती थी. पुलिस के मुताबिक ये सभी आरोपी फर्जी पुलिस बनकर लोगों से अवैध वसूली करते थे. आरोपियों से पुलिस ने फर्जी पुलिस की ड्रेस और अवैध हथियार बरामद किए हैं.