सोशल मीडिया (Social Media) पर इस वीडियो को देखने वाला हर शख्स दंग रह गया और हो भी क्यों ना...नजारा ही कुछ ऐसा था, जब देखते ही देखते एक पक्का मकान नदी में समा गया. वीडियो में दिख रहा मकान इस तरह गंगा नदी (Ganga River) में समाया मानो वो कागज का हो और पल भर में वहां खाली जमीन नजर आने लगी जैसे वहां कभी कोई घर ही नहीं था.
Shivraj Patil का विवादित बयान, महाभारत में श्रीकृष्ण ने भी अर्जुन को जिहाद का पाठ पढ़ाया था
ये वीडियो बिहार के भागलपुर का है. दरअसल, कटाव की वजह से यहां कई घर गंगा नदी में समा चुके हैं. भारी नुकसान के बावजूद भी घरों का क्षतिग्रस्त होना जारी है. लोग प्रशासन से मदद की गुहार लगा रहे हैं और अपने नुकसान की भरपाई के मुआवजे की उम्मीद में हैं. DM सुब्रत कुमार सेन ने बताया कि सबौर में एक जगह पर कटाव हो रहा है. कटाव में क्षति होने पर मकान मालिकों के लिए उचित क्षतिपूर्ति की जाएगी