बिहार (Bihar) के रोहतास (Rohtas) जिले में ATM काटकर 24.59 लाख रुपये की चोरी का मामला सामने आया है. अकबरपुरा बाजार में स्थित SBI के ATM में चोरी की ये पूरी वारदात CCTV में कैद हो गई है. दिलचस्प ये है कि जब चोर ATM को काट रहे थे तभी ई-सर्विलांस सिस्टम की वजह से मुम्बई (Mumbai) में बैंक अधिकारियों को सूचना लग गई.
ये भी देखें । बैंको को RBI का सीधा फरमान, ग्राहकों की मंजूरी के बिना जारी नहीं कर सकेंगे Credit Card
उन्होंने तत्काल ही इसकी सूचना स्थानीय थाने को दी...जिसके बाद आनन-फानन में पुलिस टीम वारदात स्थल की ओर रवाना हुई लेकिन तब तक चोर अपने काम को अंजाम देकर फरार हो चुके थे. अब पुलिस CCTV फुटेज के आधार पर चोरों को पकड़ने की कोशिश में लगी है.
सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक चार नकाबपोशों में से दो ने एटीएम को गैस कटर से काटने का काम किया तथा दो चोर बाहर से आने जाने वालों पर नजर रखे हुए थे. फिलहाल इस वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई है.