बिहार (Bihar) में चोरी का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां चोरों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि अधिकारी बनकर पूरा का पूरा मोबाइल टावर ही (Mobile Tower) उड़ा ले गए. पूरा मामला पटना (Patna) के गर्दनीबाग (Gardnibagh) इलाके का है, जहां जीटीपीएल टावर (GTPL Tower) के अधिकारी बनकर आए चोरों ने मोबाइल टावर पर ही हाथ साफ कर दिया. मामले की जानकारी सामने आने के बाद पटना पुलिस जांच में जुट गई है.
इसे भी पढ़ें: UP News: 'I Love You' बोलकर महिला टीचर पर फब्तियां कसते थे छात्र, दर्ज हुआ केस
जानकारी के मुताबिक गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के यारपुर राजपुताना इलाके में चोरों ने खुद को मोबाइल टावर कंपनी का कर्मचारी बताकर दो दिनों में 19 लाख रुपये का टावर खोल लिया और उसे पिकअप वैन पर लादकर रफूचक्कर हो गए. दिलचस्प बात तो ये है कि जमीन मालिक ने जब टावर खोलने और बकाये किराए को लेकर चोरों से पूछा, तो चोरों ने कहा कि कंपनी बंद हो गई है. ऐसे में टावर का स्क्रैप (Scrap) बेचकर आपको पैसा दिया जाएगा.
इसे भी पढ़ें: Viral Video: गालीबाज SHO की करतूत, महिला को गर्मी निकालने और जूते से मारने की दी धमकी
बताया जा रहा है कि चोरी हुआ टावर एयरसेल (Aircel) कंपनी का था. एयरसेल के बंद होने के बाद जीटीपीएल ने इसे ले लिया. कंपनी के अधिकारी शनिवार को जब बंद पड़े टावरों के निरीक्षण करने निकले तो पाया कि टावर गायब है. इसके बाद गर्दनीबाग थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है. बता दें कि इससे पहले रेल इंजन की चोरी और पुल चोरी की घटना सामने आई थी.