Bihar News: बिहार (bihar) में फिर एक बार निगरानी विभाग (Vigilance department) बड़ी कार्रवाई हुई है. किशनगंज (Kishanganj) में Reo वन कार्यपालक अभियंता संजय कुमार राय (Engineer Sanjay Rai) के निजी आवास पर छापेमारी की गयी है. निगरानी की रेड में इंजीनियर के आवास से करोड़ों रुपए बरामद किए गये हैं.गोल्ड और दूसरी बहुमूल्य धातुओं के साथ साथ निवेश से जुड़े कई दस्तावेज बरामद किये गये हैं. निगरानी टीम ने भ्रष्ट इंजीनियर संजय राय के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया है. घर से इतनी ज्यादा मात्रा में नोट देखकर एकबार तो निगरानी टीम के अधिकारी भी चौंक गए.
अमेरिका ने भारत के सामने रखा प्रस्ताव, कहा- रूसी तेल की मूल्य सीमा तय करने वाले गठजोड़ में शामिल हों
किशनगंज में संजय राय के आवास पर निगरानी विभाग के 14 अधिकारी मौजूद हैं. छापेमारी की यह कार्रवाई डीएसपी अरुण पासवान के नेतृत्व में की गई. कार्यपालक इंजीनियर संजय राय के कैशियर खुर्रम सुल्तान,राय से जुड़े एक और व्यक्ति ओम प्रकाश यादव के यहां भी कैश मिला है, जिसकी गिनती जारी है.