Husband killed wife for jacket: बिहार (Bihar) में एक पति ने अपनी पत्नी की हत्या महज इसलिए कर दी, क्योंकि उसके परिवारवाले दहेज में महंगी जैकेट की डिमांड पूरा नहीं कर सके. पति ने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी. मृतिका का नाम रितिका कुमारी है जो छपरा (chhapra) के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मंगाईडीह गांव की रहने वाली थी.
ये भी पढ़ें: नहीं पिएंगे चाय, कहीं जहर दे दिया तो..पुलिस मुख्यालय पहुंचकर बोले अखिलेश
बता दें कि 8 महीने पहले ही रितिका की शादी वैशाली जिले (Vaishali) के देसरी थाना क्षेत्र स्थित काली चरण सिंह उर्फ बुलबुल सिंह के साथ हुई थी. मृतिका के परिजनों का आरोप है कि शादी के बाद से ही दहेज की डिमांड कर रितिका को प्रताड़ित किया जा रहा था. फिलहाल लड़की के घरवालों की शिकायत के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.