Bihar News: बिहार के भागलपुर (Bhagalpur) में भरे बाजार एक महिला की धारदार हथियार (Sharp Weopen) से हत्या (Murder) कर दी गई. पीरपैंती थाना क्षेत्र में शनिवार देर शाम शकील मियां नाम के शख्स ने महिला पर धारदार हथियार से कई वार कर इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया.
ये भी पढ़ें: Mathura News: ईदगाह मस्जिद में हनुमान चालीसा पाठ का ऐलान, 1500 पुलिसकर्मी तैनात
बताया जा रहा है कि आरोपी ने बीच बाजार महिला के हाथों और दूसरे अंगों को काट दिया और फरार हो गया.दूसरी ओर दर्द से तड़पती महिला को अस्पताल ले जाया गया जहां उसने दम तोड़ दिया. हालांकि, घटना के बाद ही महिला ने हमलावर का नाम बताया, जिसकी रिकॉर्डिंग आस पास के लोगों ने कर ली.
वहीं, मृतक महिला के पति का कहना है कि शकील मियां पहले घर आता था, जिस पर उन्होंने उसे मना किया था, इसके अलावा कोई और दुश्मनी नहीं थी. फिलहाल पुलिस मामले में 5 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है लेकिन मुख्य आरोपी शकील की तलाश कर रही है.