Bihar Police firing on Protesters: बिहार के कटिहार जिले से बड़ी खबर है. यहां पुलिस फायरिंग के दौरान एक प्रदर्शनकारी की मौत हो गई. वहीं, कई लोग घायल है. जानकारी के मुताबिक, बिजली विभाग के रवैये से गुस्साए लोग बारसोई अनुमंडल में प्रखंड मुख्यालय का घेराव करने पहुंचे थे. इस दौरान लोगों ने सड़क को जाम कर प्रदर्शन किया.
लोगों को शांत कराने के लिए पुलिस पहुंची, लेकिन उग्र भीड़ और पुलिस के बीच झड़प होने लगी. जिसके बाद पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए फायरिंग कर दी. लोगों का आरोप है कि कम से कम 5 लोगों को गोली लगी है.
पुलिस अधिकारी बारसोई प्रेमनाथ राम ने एक की मौत की पुष्टि की है. मृतक का नाम बासल गांव निवासी 34 वर्षीय खुर्शीद आलम बताया गया है.
कटिहार में प्रदर्शन कर रहे लोगों पर फायरिंग के बाद प्रदेश में सियासत तेज हो गई है. विपक्ष सरकार पर हमलावर हो गया है. सबसे पहले नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा मुख्यालय से घटना स्थल के लिए रवाना हो गए हैं.
यहां भी क्लिक करें: Delhi News: दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में डॉक्टर पर जानलेवा हमला, मरीज ने की चाकूबाजी
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी भी नीतीश सरकार पर हमलावर हो गए हैं. उन्होंने निशाना साधते हुए कहा कि कटिहार में नीतीश जी की पुलिस ने गोली चलाकर आम लोगों को मार डाला. यह काफी र्दुभाग्यपूर्ण है. बीजेपी अध्यक्ष ने मामले की हाई लेवल जांच की मांग की है.