फर्जी दारोगा बनकर अपने ब्वॉयफ्रेंड को धमकाने वाली महिला को पुलिस ने गिरफ्तार (Arrest) कर लिया है. मामला बिहार के सिवान (Siwan) जिले का है और आरोपी की पहचान पटना की रहनेवाली रुखसार के तौर पर हुई है, जिसका कहना है कि वो जिससे मिलने गई थी वो उसका पति है.
ये भी पढ़ें: Satyapal Malik: मेरी Z+ की सुरक्षा हटाई गई, केंद्र के खिलाफ बोलने की मिली सजा', पूर्व राज्यपाल का दावा
बताया जा रहा है कि रुखसार ने शख्स से शादी की थी, जो उसे धोखा देकर सिवान चला आया और दूसरी शादी कर ली. जिससे बाद वो फर्जी दारोगा बनकर उसे धमकाने पहुंच गई. मामले में पुलिस ने आरोपी महिला के साथ ही उसके कथित पति को भी हिरासत में लिया है. पुलिस का कहना है कि पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.