शराबबंदी वाले बिहार(Bihar)में शराब कारोबारी किस तरह अवैध कारोबार चला रहे हैं. इसका सबूत ये अग्रेजी शराब (English Liqar) की खेप है. राजधानी पटना(Patna) में पुलिस ने पालीगंज के विक्रम थाना क्षेत्र में बने गोदाम से 8,000 लीटर शराब जब्त की है. इस बारे में जानकारी देते हुए.
ये भी पढ़ें- Telangana Kidnapping: जिसने किया किडनैप, उसी से कर ली शादी! सरेआम अगवा हुई लड़की ने Video जारी कर चौंकाया
सर्कल इंस्पेक्टर महेश कुमार ने कहा, "एक कार में शराब बरामद हुई थी जिसके बाद पता चला कि यह गाड़ी एक गोदाम से शराब लेकर जा रही थी. इस मामले में पुलिस ने किसी की भी गिरफ्तारी नहीं की है."
बता दें कि बिहार में छपरा जिले में जहरीली शराब पीकर मरने वालों की संख्या बढ़कर 75 पहुंच गई है. जहरीली शराब से मौतों के बाद नीतीश कुमार सवालों के घेरे में है.
ये भी पढ़ें-Parliament Session: 'नशे में संसद आते थे मान...'हंस पड़े शाह, हरसिमरत कौर ने ली चुटकी