बिहार के बक्सर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा. इस वीडियों में खाकी वर्दी पहने पुलिसकर्मी तिरंगे के नीचे अश्लील भोजपूरी गाने पर डांस करते नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को 15 अगस्त के आजादी के जश्न के मौके का बताया जा रहा है. हालांकि मामला समने आने के बाद अब पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है.
उधर, फायर ब्रिगेड प्रभारी सत्यदेव कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. मंगलवार को डीएसपी साहब यहां पर आए हुए थे. ध्वजारोहण करने के बाद जब हम लोग बाहर काम से निकले तो इसी दौरान यह वीडियो बना. उन्होंने कहा कि ऐसी हरकत को बर्दाश्त नहीं की जाएगी.