अपने विवादित बयानों के चलते चर्चा में रहने वाले बिहार (Bihar) में बीजेपी के विधायक (BJP leader) हरिभूषण बचौल (Hari Bhushan Bachaul) एकबार फिर सुर्खियों में हैं. जिसकी वजह है उनका मुसलमानों को दिया गया ये बयान.
ये भी देखें । UP Elections 2022: आज थमेगा पांचवें चरण का चुनाव प्रचार, इन हाई प्रोफाइल सीटों पर है टक्कर
हरिभूषण बचौल ने कहा कि 1947 में मुसलमान अपना हिस्सा इस देश से ले चुके हैं और अब उन्हें देश छोड़कर चले जाना चाहिए. इसके साथ ही वो मुसलमानों से वोटिंग राइट छीने जाने की भी बात कर रहे हैं. बचौल यहीं नहीं रुके बल्कि उन्होंने आगे ये भी कहा कि अगर मुसलमानों को देश में रहना है तो वे दूसरे दर्जे का नागिरक बन कर रह सकते हैं..