Bihar Politics: बिहार में कभी बीजेपी तो कभी आरजेडी के साथ गठबंधन बनाकर सत्ता पर काबिज सीएम नीतीश कुमार पर विपक्षी बीजेपी के सांसद सुशील मोदी ने तंज कसा, जिसपर सीएम नीतीश कुमार ने जवाब दिया है.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, "सुशील मोदी पहले क्या थे? वे कब थे यहां... अब वे रोज़ कुछ बोलते हैं, हमें उनपर कुछ नहीं कहना... हम क्यों बोलेंगे कि हम आपके(भाजपा) साथ आएंगे और अब बयान दे रहे हैं कि वे अनुमति नहीं देंगे. अनुमति मांग कौन रहा है?"
दरअसल एक दिन पहले बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा, "उनके बयान का ज़्यादा मतलब नहीं है, बीजेपी ने स्पष्ट कर दिया है जेदयू के साथ अब भविष्य में कोई गठबंधन नहीं होगा... वे कांग्रेस और RJD को डराने के लिए यह बाते कहते हैं. वे राजद और कांग्रेस को भ्रमित करने का प्रयास कर रहे हैं कि अगर प्रधानमंत्री की उम्मीदवारी नहीं दी गई तो वे भाजपा में भी जा सकते हैं... भाजपा को कोई भ्रम न8हीं है और हमें नीतीश कुमार की आवश्यकता भी नहीं है। अब नीतीश कुमार में बचा क्या है? उनके पास कोई वोट तो बचा नहीं..."